राज्य

आनंद चपलोत जैन कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित, विधायक अशोक कोठारी ने दी बधाई

मतगणना स्थल अंबेश भवन में नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष आनंद चपलोत का दुपट्टा पहनाकर किया अभिनंदन

 

 

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर समाजसेवी आनंद चपलोत को शहर विधायक अशोक कोठारी ने भावों के साथ बधाई शुभकामनाएं दी। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, भीलवाड़ा निवासी आनदं चपलोत ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस प्रांतीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, चपलोत ने अपने निकटतम प्रत्याशी को भारी मतों से पराजित किया। चपलोत के निर्वाचन होने से समाज व युवा वर्ग में खुशी की लहर छा गई। विधायक कोठारी ने कार्यालय पर चपलोत को श्रीनाथजी की प्रतिमा देकर भावों के साथ बधाई शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर भाजपा कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, एडवोकेट अर्पित कोठारी, पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, अनिल दाधीच, समाजसेवी विश्वबंधु सिंह राठौड़, सुनील जागेटिया, कांतिलाल जैन, शिक्षाविद डॉ. देवेंद्र कुमावत, सत्यनारायण गुग्गड, राजेन्द्र सिंह पोखरना, कैलाशचंद तातेड़, सत्यम शर्मा, संजय राठी, राजकुमार ईनाणी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने चपलोत को मुंह मीठा करवाकर भावों के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी।

अंबेश भवन में किया दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन

ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतीय अध्यक्ष पद पर भीलवाड़ा निवासी आनंद चपलोत निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी संजय डांगी को पराजित किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों में भी भीलवाड़ा निवासी नवरतनमल बंब, पंकज सूर्या, लाड मेहता, संजुलता बाबेल, पंकज डांगी व वीरेंद्र चौधरी चुने गए। मनीष बंब ने बताया कि राजस्थान में दो केंद्रों पर मतगणना हुई। भीलवाड़ा में अंबेश भवन व उदयपुर में देवेंद्र धाम में हुई मतगणना के बाद देर रात परिणामों की घोषणा की। आनंद चपलोत का मतगणना स्थल अंबेश भवन में जैन दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान कंवरलाल सूर्या, विनोद डांगी, नरेंद्र सिसोदिया, राजेंद्र सिंघवी, नवरतनमल भलावत, अरिहंत सिसोदिया, नरेंद्र कोठारी, हनुमान पोखरना, पंकज मेडतवाल, अनुराग नाहर, आनंद लोढ़ा, जयप्रकाश आंचलिया, अनिल मेडतवाल, नवीन नाहर, पुखराज चौधरी, हेमंत बाबेल, प्रदीप पारख, आशीष चौधरी, प्रकाश पीपाड़ा, सुरेश बंब व अनुराग बाबेल उपस्थित थे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *