अनुपयोगी बोरवेलों को बंद करने को लेकर उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा ने दिशा निर्देश दिए

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 7 जनवरी अनुपयोगी बोरवेल एवं सुखे कुओ को बन्द करवाने के लिए पंचायत समिति मुख्यालय पर मिटिंग लेकर ग्राम विकास अधिकारीयो को निर्देश दिये. उपखण्ड अधिकारी रामवतार बरनाला ने निर्देश दिये कि किसी भी पंचायत क्षत्र मे कही पर भी नकारा अनुपयोगी बोरवेल व कुओ का ढकान करवा दे
जिससे भविष्य मे किसी प्रकार की छोटे बच्चो के एवं जानवरो के गिरने की अप्रिय दुर्घटना नही हो तथा नये बोरवेल करवाने के लिए नियमानुसार बोर करने से पहले प्रशासनिक स्वीकृति लेनी होगी, बिना सूचना के बोर कर पानी नही निकलने पर खुला छोड़ने पर उस व्यति के विरुद नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी. वही ग्राम पंचायत स्तर पर आम रास्ते के विवादो का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये और खण्ड विकास अधिकारी कुश्लेश्वर सिंह ने प्रधान मन्त्री आवास योजना मे स्वीकृत आवासो पर चर्चा और अप्रारम्भ आवासो को चालू करने के निर्देश दिये, कर्म योगी एप का भी प्रशिक्षण दिया. बैठक मे सहायक अभियन्ता अरविन्द दाधीच, वरिष्ठ सहायक रामकरण नायक, सहायक लेखा अधिकारी भरत कुमार वर्मा व निजी सहायक आकाश नागर व ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे.