राज्य

श्री महेश सेवा फाउंडेशन द्वारा नववर्ष स्नेह मिलन आयोजित, 2025 कैलेंडर का किया विमोचन

विभिन्न वर्ग के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन, विजेताओ को किया पुरस्कृत

 

 

 

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री महेश सेवा फाउंडेशन द्वारा नववर्ष स्नेहमिलन के साथ ही 2025 कैलेंडर विमोचन का कार्यक्रम हरणी महादेव रोड स्थित सांवरिया रिर्सोट पर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व गेम्स हुए। समारोह में उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ सदस्यो ने शिरकत की। इस दौरान उपस्थित सभी अतिथि द्वारा फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित 2025 कैलेंडर विमोचन किया गया। श्री महेश सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश काबरा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा सामाजिक समारोह एवं वैवाहिक समारोह में भोजन के आइटम 20 तक सीमित करने का निर्णय लिया गया।

 

काबरा ने बताया कि फाउंडेशन स्वजातीय जरुरतमंद भाई-बहनों की सदस्यता हेतु बनाया हुआ है। समाज का यह संकल्प रहा है कि अर्थाभाव के कारण कोई भी स्वजातीय बालक-बालिका, वृद्धजन एवं असहाय परिवार के सदस्य शिक्षा, चिकित्सा एवं भरण पोषण से वंचित न रहे। श्री महेश सेवा फाउंडेशन के सचिव ब्रजमोहन सोमाणी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपाल सोनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम चेचानी ने की। विशिष्ट अतिथि कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, अशोक बाहेती, ओमप्रकाश नराणीवाल, अनिल बांगड़, भेरूलाल जी काबरा, केदार गगरानी, ओमप्रकाश गटयानी, सत्यनारायण डाड, देवेंद्र सोमानी, रमेश राठी, संजय जागेटिया, राजेंद्र कचोलिया उपस्थित रहे। संस्थान के खेल मंत्री आशीष झंवर ने बताया स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान सभी आयु वर्ग के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता रखी गई। जिसने विशेष सीतोलिया और पतंगबाजी सभी आयु वर्ग को बहुत पसंद आई और सभी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को संस्थान की ओर से पुरस्कार दिये गई। स्नेह मिलन व विमोचन कार्यक्रम में सुरेश कचोलिया, कैलाश आगाल, प्रमोद डाड, गोपाल नरानीवाल, लोकेश आगाल, मुकेश सामरिया, राजेंद्र कालिया, नवरत्न भंडारी, राकेश मंडोवरा, भेरूलाल कचोलिया, घीसू लाल जागेटिया, महावीर सामरिया, राकेश सोमानी, दिनेश बांगड़, मनोज तोषनीवाल, शुभम झंवर, प्रकाश बांगड़, रमेश लढ़ा, सुनील जागेटिया, सुभाष भंडारी, रमेश तोषणीवाल, संजय लढ़ा, राकेश बाहेती, मनोज नकलक, प्रह्लाद मूंदड़ा, अनिल बांगड़, कैलाश गगरानी, प्रह्लाद गट्टयानी, प्रमोद झंवर आदि उपस्थित थे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *