सामाजिक कुरुतियो को लेकर प्रजापति समाज की महापंचायत आयोजित

कोटा जिले के इटावा नगर में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य को लेकर प्रजापति समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया तहसील स्तर पर प्रजापति समाज की महापंचायत का आयोजन श्री राधाकृष्ण मन्दिर प्रजापति समाज गैंता रोड इटावा में हुआ इस महापंचायत में पीपल्दा तहसील के अतिरिक्त कोटा बून्दी, बारां, झालावाड, सवाई माधोपुर व मध्य प्रदेश श्योपुर जिले के समाज बन्धु एकत्रित हुए ।
इस महापंचायत की अध्यक्षता बनवारीलाल सरोया (तहसील अध्यक्ष ने की, जबकि बैठक के मुख्य अतिथी आर.पी. वर्मा मुख्य अभियन्ता, विशिष्ट अतिथी लक्ष्मीनारायण तहसीलदार, देवीलाल सीसवाली, भैरूलाल खातौली दिनदयाल एडवोकेट, मूलचन्द लोदवाल थे।
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट लेखराज प्रजापति ने बताया कि इस महापंचायत में समिति के सदस्यो आंमत्रित सदस्यो व समाज बन्धुओं ने विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से समाज में व्याप्त कुरूतियो को दूर करने की सहमति हुई । इस महापंचायत में शोक सन्देश छपवाने मृत्यूभोज पहरावनी व कटोरी वितरण को बन्द करने तथा चूडी कार्यक्रम (गोद भराई), व जामणा कार्यक्रम को शुक्ष्म रूप में करने का निर्णय हुआ इस आयोजन में प्री-वेडिंग कार्यक्रम को समाज संस्कृति के लिए घातक मानते हुए नही करने का निर्णय हुआ ।
इस महापंचायत में प्रजापति समाज के तहसील अध्यक्ष बनवारीलाल सरोया, प्रजापति कुम्भकार विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट लेखराज प्रजापति, श्री राधा कृष्ण मन्दिर संचालन समिति अध्यक्ष बाबुलाल बडोलिया, प्रजापति हितकारी समिति के अध्यक्ष गोवर्धन रेडवाल, प्रजापति नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रामभरोस राजोरा, तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्य एकत्रित हुए इस महापंचायत में गणमान्य सदस्य धन्नालाल धलवासिया सेक्रेटरी, प्रहलाद बडोलिया अध्यापक, प्रभुलाल कुडायता, हनुमान प्रसाद सेक्रेटरी, धन्नालाल छितोलिया, पुरणमल सरोया, बजरंगलाल भाणा, छोटुलाल सामरिया, रामचरण सलवाडिया, राजेन्द्र कांकरा, लक्ष्मीनारायण गैंता, मोहनलाल सरोया, मांगीलाल कामरेड गंगाराम लबान, बलराम मियाणा आदि सम्मिलत हुए
इस महापंचायत में समाज के कर्मठ कार्यकर्ता रामकरण राजोरा, सुरजमल हाटवा, जुगलकिशोर रेडवाल ओमप्रकाश बहरा, मुकेश बारवाल, रामावतार चोकनीवाल आदि ने माला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस महापंचायत का मंच संचालन एडवोकेट लेखराज प्रजापति व धन्नालाल धलवासिया सेक्रेटरी ने किया