राजस्थान आंगनबड़ी महिला कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 6 जनवरी राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की बैठक को कापरेन में अटल सेवा केंद्र पर प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में बैठक हुई। बूंदी जिले की समस्याओं को लेकर चर्चा की जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ओटीपी, फोटो कैप्चर में काफी समस्या आ रही है।
इसके अलावा नवंबर का पेमेंट आना बाकी है, सीबी प्रोग्राम, पीएमवीवीवाय, मोबाइल रिचार्ज बकाया चल रहा है ,गैस की टंकिया खाली हो गई है और प्रोत्साहन राशि भी बकाया चल रही है। एक मुश्त पेमेंट दी जाय पेमेंट महीने कि 10 तारीख के पहले जमा किया जाए और आगामी दिल्ली धरने की रणनीति भी बनाई गई।
आज की मीटिंग में प्रदेश के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए सीमा परवीन, अर्चना सिन्दरिया ,शिला दूबे, अनुपमा कंवर,नीतू कवर गीता गोचर,इंद्रा ओझा,आदि ने विचार व्यक्त किए समस्या को ज्ञापन लेकर महिला बाल विकास मंत्री दिया कुमारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी से जल्द वार्ता की जाएगी।