राज्य
सांगोद नगरपालिका ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद, शनिवार को सांगोद पालिका प्रशासन द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत,कोटी वाले बालाजी के बाईपास स्थित सयद बाबा की दरगाह पर हो रहे बी बिना काम के पौधे से अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटा दिया।
हरे पौधे को तोड़ने व दिवार को तोड़ने की मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने कड़े शब्दों में निंदा की,
वर्जन …….
वही अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मालव ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण था सूचना मिलने पर उसे हटवाया गया अब वहां पर सीसी किया जाएगा अतिक्रमण हटाने के
दौरान तहसीलदार रवि शर्मा, पुलिस प्रशासन, पालिका कर्मचारी आदि मौजूद रहे।