
कोटा जिले के इटावा नगर में लंबे समय से सड़को पर जाम की शिकायतें मिलने के बाद इटावा में पुलिस प्रशासन और नगरपालिका द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई इस दौरान इटावा नगर के गेंता रोड मुख्य बाजार खातोली रोड पर सड़को तक हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर सख्ती दिखाई
और डीएसपी शिवम जोशी, इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई,इटावा नगरपालिका के सफाई निरीक्षक बुद्धि प्रकाश राठौर के नेतृत्व ने अभियान चलाकर सड़को से अतिक्रमण हटाया गया और साथ ही नगर के व्यापारियों को नालियों से पीछे तक ही अपने सामान रखने के निर्देश दिए
इस दौरान खातोली रोड पर कई दुकानों से सामान भी जप्त करने की कार्रवाई की इस दौरान नगर के पुराने बस स्टैंड पर बीच सड़क पर खड़ी एक बरेजा कार को भी जप्त किया गया