जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप के कॉर्डिनेटर अमन मिर्ज़ा डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए नामित
अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिए जाएंगे उपाधि ओर गोल्ड मेडल

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 3 जनवरी को सांगोद जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप के कॉर्डिनेटर ओर संस्कार अकेडमी के डायरेक्टर अमन मिर्ज़ा को 5 जनवरी को नई दिल्ली के हैबिटेट हॉल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समारोह में यू एस ए की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि और गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।
जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप के मीडिया प्रभारी मो शरीफ ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के सुदूर ग्रामीण इलाकों में शैक्षणिक ओर सामाजिक उत्थान के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली सर्वोच्च संस्थाओं के संचालकों को संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मैरीलैंड यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट (Ph.D.)की मानद उपाधि के साथ ही गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप पिछले 25 वर्षों से लगातार राजस्थान में विशेषकर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सतत उल्लेखनीय कार्य कर रहा हे। ज्ञात रहे अमन मिर्ज़ा निजी विद्यालयों के राजस्थान के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार से भी जुड़े हुए हैं जो पिछले कई वर्षों से प्रदेश स्तर पर विद्यालय शिक्षा के हित में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी देश एवं दुनिया भर में ऐसी चुनिंदा सर्वोच्च संस्थाओं ओर उनके संचालकों को सम्मानित करती हे जिन्होंने पिछले 10 सालों में दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों में समाज सेवा और विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया हे l
जैसे ही ईमेल द्वारा ये सूचना मिली तो संस्था में खुशी की लहर दौड़ गई और संस्था पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने मुंह मीठा कर और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई साथ ही श्री अमन मिर्ज़ा का साफा बांध कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।