राज्य
इटावा मजदूर निर्माण यूनियन सीटू ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

कोटा जिले के इटावा नगर में देशव्यापी आव्हान पर निजीकरण के खिलाफ इटावा मे निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के तहसील अध्यक्ष कामरेड देविशंकर महावर महामंत्री मुरारीलाल बैरवा के नैतृत्व मे बिजली क्षेत्र को निजी हाथो मे जाने से बचाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति भारत सरकार को यूनियन के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी इटावा को सौपा।
इस दौरान यूनियन उपाध्यक्ष गोपाललाल महावर, अमोलक चंद, प्रेम पैटर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, बबलू शेरावत, सुरेश कुमार, सत्यनारायण, माकपा तह. सचिव कामरेड मुकुटबिहारी जंगम, किसान सभा कोषाध्यक्ष चेतनप्रकाश मीणा, के साथ अन्य कई निर्माण मजदूर और सीटू सदस्य मौजूद रहे।