राज्य
इटावा पालिका अध्यक्ष सोनी के जन्मदिन पर किए सेवा कार्य

इटावा नगर पालिका इटावा की अध्यक्ष रजनी सोनी का जन्मदिन पर मानव सेवा समिति व कार्यकर्ताओं की ओर से उत्साह से मनाया गया। इस दौरान कई सेवा कार्य किए गए। इस अवसर पर गोवंश को चारा व गुड़ खिलाया गया। साथ ही जरूरतमदों को कंबल तथा गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इस अवसर पर मानव सेवा समिति महामंत्री दीपक सोनी, पार्षद प्रतिनिधि महावीर सुमन किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, पार्षद राजेंद्र बैरवा, गंगाधर नागर,महेश बैरवा, कैलाश आर्य,महावीर शर्मा, बंटी सुमन, अनिल सोनी, ऋतिक सोनी, दुलीचंद गुर्जर, सुरेश नायक, हंसराज सुमन, कमल सेन, विजय पारेता, भुवनेश सेन, अजीज रंगरेज,अनुराग गौतम,सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।