राज्य

भारतीय किसान संघ तहसील सांगोद ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

 

बी एम राठौर

संवाददाता सांगोद

सांगोद,

भारतीय किसान संघ तहसील सांगोद की सभी ग्राम पंचायत की समस्याओं के निवारण हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जिक्र है कि सांगोद क्षेत्र ग्रामीण से कृषि उपजण्डी भामाशाह कोटा में कृषि उपज बेचने हेतु करीबन 50-60 किलोमीटर की दूरी तय करके कृषि जिन्स को ले जाना पडता है,

जिसके कारण किसानो को आर्थिक नुकसान व कभी कभी जन हानि भी हो जाती है, उक्त समस्या को देखते हुए सांगोद कृषि उपजमण्डी को चालू किया जावे, सरकार के वायदे अनुसार हर खेत को रास्ता दिया जाये, किसानो को छः घंटे की श्रीफेज बिजली के स्थान पर 10 घंटे बिजली दी जावे, जंगली जानवरो की वजह से किसानो की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है, तथा तारबन्दी करने के बाद भी जंगली जानवर फसलो को बहुत नुकसान पहुंचा रहे है, ऐसी स्थिति में जंगली जानवरो को निर्धारित क्षेत्र सघन जंगल में छोडने की व्यवस्था की जाना आवश्यक है। खेतो के मुख्य रास्ते मे बरसात के कारण किसानो के ट्रेक्टर फस जाते है, और किसानो को कृषि कार्य करने में बहुत समस्या आती है, अतः मुख्य रास्तो पर ग्रेवलडलवाई जाकर खेतो के रास्ते ठीक करवाये जाए। ग्राम दीगोद से ग्राम हींगी की डामर सडक का निर्माण करवाया जावे, ग्राम दीगोद से अभी कस्तूर बा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जाने के लिए सांगोद होकर जाना पडता है. जिससे करीबन 14-15 किलोमीटर पडता है। जबकि दीगोद से विद्यालय जाने में डेढ किलोमीटर ही जाना पडता है। इसलिए ग्राम दीगोद से हींगी विद्यालय तक सड़क का निर्माण करवाया जाए

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *