
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 30 दिसंबर, सोमवार जलदाय विभाग द्वारा सांगोद नगर में गली गली में डाली जा रही नयी पाइप लाइन लिकेज होने से नगर में फेल रही अव्यवस्था के सम्बन्ध में जलदाय विभाग के एईन से चर्चा की।
सांगोद नगर के नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, नगर महामंत्री बुद्धि प्रकाश राठौर, नगर उपाध्यक्ष बृज बिहारी गोड, पूर्व पार्षद बाबू कदीर, पुरुषोत्तम सैन, हरीश गौतम आदि ने जलदाय विभाग अय्यन दिनेश कुमार गुर्जर से शीघ्र लाइनों को दुरुस्त करवा कर पानी की सप्लाई सुचारु करने के लिए कहा साथ ही कई दिनों से फैली अव्यवस्था पर नाराजगी जताई जिस पर जलदाय विभाग ने एक सप्ताह के अंदर सभी लाइनों को दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया तथा यहां पर जो रहे अवैध कनेक्शन हो रहे हैं उनको बकाया जमा करवा कर कनेक्शन दिया जाएगा।