ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर
जनसमस्या सुन दिए समाधान के निर्देश शोक संतप्त परिवारों को बंधाया ढांढस

बी एम राठौर संवाददाता सांगोद
सांगोद 30 दिसम्बर को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सांगोद में भाजपा कार्यकर्ता स्व. हरिओम जांगिड़ के घर पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इसके अलावा धूलेट में स्वर्गीय बंसीलाल मुंदडा और शिमला देवी समेत अन्य लोगों के परिवारों में जाकर भी ढांढस बंधाया।
निरीक्षण किया निर्देश दिए
इस दौरान मंत्री नागर कनवास से धूलेट, लोढाखेड़ा, पानाहेड़ा, आजादपुर, सांगोद में विभिन्न कार्यकर्ताओं से मिले। लोगों ने उनसे मिलकर परिवाद दिए जिन पर कार्रवाई करने के लिए नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान फसल खराबी के मुआवजे और किसान सम्मान निधि नहीं मिलने के बारे में शिकायतें प्राप्त हुई। जिस परB उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया। वही मंत्री नागर ने धूलेट में चल रहे राम रज गौशाला के काम को रुककर देखा। वही तहसीलदार को निर्देशित किया