धार्मिकराज्य

कथा श्रवण से जीवन का आनंद मिलता है: हीरालाल नागर 

ऊर्जा मंत्री रहे सांगोद और कनवास क्षेत्र के दौरे पर,कथा श्रवण की, आशीर्वाद लिया 

बी एम राठौर

संवाददाता सांगोद

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सोमवार को कनवास और सांगोद क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों हिस्सा लिया। नागर ने कनवास में बड़ा फील्ड बस स्टैंड स्थित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हिस्सा लिया। उन्होंने कथा का श्रवण किया और विश्रांति पर आरती कर आशीर्वाद भी लिया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने कहा कि कथा श्रवण कर जीवन का आनंद प्राप्त करें। सुख शांति से जीवन जीने की कला हमारे धर्म शास्त्रों में ही है। सुख शांति के बिना सभी आधुनिक संसाधन व्यर्थ है। सुख शांति केवल भगवत चरण में और कथा श्रवण से ही मिल सकती है। भगवान के शरण में आकर जीवन का आनंद प्राप्त किया जा सकता है।

  • इससे पहले व्यास पीठ से कथा करते हुए कथावाचक श्री पं. रवि गौतम ने कहा की नीति के बिना राज व्यर्थ है। धर्म के बिना धन, ईश्वर समर्पण के बिना कर्म, विवेक के बिना ज्ञान व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि अहंकार से ज्ञान नष्ट हो जाता है और शराब से खानदान नष्ट हो जाते हैं। यदि भारत मां को मानते हैं तो उसके प्रति हमारे कर्तव्यों को भी पूर्ण करना होगा। धरती माता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य करना होगा।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *