सुल्तानपुर नगर में पूर्व प्रधानमन्त्री डॉ.मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की और से आयोजित हुआ पुष्पांजली कार्यक्रम

गोपाल पारीक
संवाददाता सुल्तानपुर
सुल्तानपुर . नगर में सोमवार को PWD रेस्ट हाउस में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्यों ने डॉ.मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में एक विशाल व्यक्तित्व थे। जिनके योगदान ने भारत को एक नई दिशा दी। 1990 के दशक में वित्त मंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों ने देश को संकट से उबारा और वैश्विक बाजारों में भारत की उपस्थिति को मजबूत किया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर,पूर्व सरपंच गिरिराज गुप्ता,सादिक मंसूरी,पूर्व सरपंच हीरालाल मेघवाल,मांगीलाल नागर,लक्ष्मीचंद ऋषि, मुकेश उदयराज,अब्दुल कलाम,शेख आजाद,शुभम शर्मा,रवि शर्मा,पुरण मीणा,आकिब पठान, योगेश मालव,हरिराम मीणा बगावदा,सुलतान भील खेरुला बिरधीलाल मेघवाल जाखडोंद,हरिश यादव बनेठिया,भोजराज डोबरली, दयाकिशन नागर,रमेश नागर, सत्यराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।