राज्य
सांगोद में निकली भव्य ज्योति कलश यात्रा

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
, सांगोद, 29 दिसंबर अखिल भारतीय अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्ति पीठ सांगोद द्वारा चलाई जा रही ज्योति कलश यात्रा का रविवार को नगर में आगमन हुआ।
ज्योति कलश यात्रा के भव्य लिए लोगों ने दर्जनों स्वागत द्वार लगाए, साथ ही पुष्प वर्षा भी की। भव्य कलश यात्रा की शुरुआत कोटा रोड स्थित नाके से हुई, जो कोलियों का बड़ कोटा रोड, सराफा बाजार, गांधी चौराहा होते हुए गायत्री चौराहा पहुंची। ज्योति कलश यात्रा की श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती भी की, यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक और प्रेरित करना है।