राज्य

भीलवाड़ा मण्डी पल्लेदार यूनियन की नई कार्यकारिणी की घोषणा 

कृषि मण्डी पल्लेदार मजदूर संघ का अधिवेशन सम्पन्न

 

 

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* भारतीय मजदूर संघ से संबंधित कृषि मण्डी पल्लेदार यूनियन मजदूर महासंघ का एक दिवसीय अधिवेशन किसान भवन में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डाबी ने कहा कि वर्तमान समय में मजदूरों को शोषण मुक्त होना हैं तो एक ही मंत्र हैं वो संगठन की एकता को मजबूत करना हैं। भा.म.सं. देश का पहला संगठन हैं जो 2 करोड़ की सदस्यता के साथ देष का पहले नंबर का श्रमिक संगठन हैं। भा.म.सं. श्रम संघर्श के साथ-साथ पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेषी को अपनाना, नागरिक कर्तव्य सामाजिक समरसता जैसे कार्य भी करता हैं। भा.म.सं. के वरिष्ठ नेता प्रभाष चौधरी ने कहा कि कोई भी सरकार मजदूरों की मांगों को सरलता के साथ स्वीकार नहीं करती हैं उसके लिये संघर्ष करना पड़ता हैं। आपको अपने संगठन की ताकत बढ़ानी पड़ेगी भा.म.सं. आपके साथ खड़ा हैं।

प्रदेश स्तर की मांग को रखते हुए महामंत्री शंकर नायक ने बताया कि बेटी की षादी में 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख, दुर्घटना/साधारण मृत्यु पर 2 लाख करने, ई.एस.आई. लागू करने, सस्ती दर पर आवश्यक कॉलोनी बनाने की बता कही इन मांगों को लेकर सारे राजस्थान की मण्डियों में आंदोलन होगा। समापन पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरीश सुवालका ने भीलवाड़ा मण्डी पल्लेदार यूनियन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें जिलाध्यक्ष शंकर नायक, उपाध्यक्ष फिरोज खान, महामंत्री सीताराम यादव, सहमंत्री पप्पु पठान, कोषाध्यक्ष भैरू सिंह, प्रचार मंत्री श्रवण सुवालका, संगठन मंत्री छोटु सिंह रावत और कार्य समिति सदस्य बाबु, पप्पु, माधु, जगदीष कुमावत, बाबु आदि को मनोनीत किया। इस अधिवेषन में शैलेन्द सिंह, श्रवण, फकरू, जगदीश, राजेन्द्र मीणा, गिरधारी लाल, रमेश चंद्र, मथुरा लाल, राजेश बरगुडा, श्याम सिंह, अर्जुन सिंह, छोटु, अवदेश, राजाराम, लालाराम, विकास, मकबूल आदि उपस्थित थे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *