बड़ौद कस्बे में रविवार को पांचवी जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजित हुई

दिनेश मेहरा बडौद
बड़ौद कस्बे में रविवार को पांचवी जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजित हुई जिसमें जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व फौजी गिरिराज नागर अध्यक्षता वीरू सुवालका विशिष्ट अतिथि रईस मोहम्मद गोविंद प्रजापत लेखराज नागर, टम्मू प्रजापत रहे।
इस मोखे पर नागर फौज ने बताया कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए खेल जो हार जीत का एक पहलू है कोई हार जाए तो उसको यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं हार गया आखिरकार उसकी कमी देखना चाहिए कि मेरे में कहां पर कमी रह गए जिसके कारण आज मुझे हार स्वीकार करनी पड़ी खेल को भाईचारे के साथ से खेलना चाहिए।
प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम मैच आदर्श क्लब बड़ौद बी एवं बगावदा के मध्य खेला गया जिसमें आदर्श क्लब बड़ौद बी विजय रही इस।मोखे पर
हरविंदर सिंह, जितेंद्र यादव रोहित प्रजापत, अजय प्रजापत, राजेंद्र गोचर,विशाल प्रजापत, शिवराज सिंह रायका,समीर खान, शोएब मोहम्मद गोविन्द नागर,सहित कई कार्यकता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।