राज्य

सांगोद क़ब्रिस्तान विकास कमेटी ने बंजर क़ब्रिस्तान को बनाया ख़ूबसूरत

 

 

 

बी एम राठौर

संवाददाता सांगोद

सांगोद 29 दिसम्बर को सांगोद में बंजर क़ब्रिस्तान को साफ़ सुथरा वह ख़ूबसूरत बनाने के लिए युवाओं ने कब्रस्तान विकास कमेटी का गठन कर बंजर विरान कटेली झाड़ियों से ठसाठस भरा हुआ जिसमें जाने से पहले लोगों को सोचना पड़ता था वह कब्रस्तान विकास कमेटी की एक जुटता मेहनत लगन वह सभी बच्चों नौजवान बुजुर्गों की मेहनत से अब साफ़ सुथरा व कई प्रकार के पेड़ पौधों से ख़ूबसूरत दिखने लगा है मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि व्यक्ति अपने घरों की साफ़ सफ़ाई व देख रेख बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ करता है लेकिन अपनी अंतिम यात्रा के स्थान की परवाह करने के लिए क़ब्रिस्तान विकास कमेटी के सदस्यों ने बच्चों नौजवान वह बुजुर्गों ने मिलकर क़ब्रिस्तान को साफ़ सुथरा वह ख़ूबसूरत बनाने के लिए मेहनत की तो अब वही कब्रस्तान हरे छायादार पेड़ पौधे वह रंग बिरंगे फूलों की बेलों से ख़ूबसूरत दिख रहा है

 

जिसे दूतावास से आने वाले लोग देखकर अचंभित हो जाते हैं कि यह पार्क है या क़ब्रिस्तान इसलिए क़ब्रिस्तान विकास कमेटी के सदस्यों को उच्चतम वह सराहनीय कार्य करने वह उनकी हौसलाअफजाई के लिए क़ब्रिस्तान कमेटी सरपरस्त चाचा मुफ़ीद मंडल अध्यक्ष असरार अहमद पंचायत खैलदार सदर मिर्ज़ा मुफ़ीद अहमद पंचायत खैलदार नायब सदर अफसार प्रदान पंचायत खैलदार सचिव शाहिद ख़ान एडवोकेट प्रदेश शिक्षा परिवार के सचिव डॉक्टर अशरफ़ बेग पूर्व वक़्फ़ कमेटी सदर असलम बेग फ़िरोज़ ठेकेदार प्रदेश इंटक सचिव असलम मिर्ज़ा फकरूदीन उर्फ़ गुड्डू मंज़ूरी की मौजूदगी में उपस्थित कमेटी के सदस्यों उरफान ख़ान मोहम्मद इमरान जावेद ख़ान जाबिर सम्राट शहज़ाद ख़ान मेटल रब्बानी खान माजिद ख़ान मोहम्मद शरीफ़ नौशाद मिर्ज़ा अमन राजा मोहम्मद निज़ाम मुजाहिद शैख शारीरिक शिक्षक शहज़ाद ख़ान अरशद बेग शाहिद ठेकेदार ज़ुबैर शैख़ मोहम्मद शाकीर मोहम्मद आरिफ़ सरफराज़ ख़ान मोहम्मद असग़र साजिद ख़ान इलियास मुजाहिद खान को सम्मानित किया गया

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *