बुरन खेड़ी गांव के लोग कीचड़ से परेशान

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंज मंडी क्षेत्र के बुरनखेड़ी गांव में लोग कीचड़ से परेशान हैं पूरा मामला वार्ड नम्बर 3 का है जहां नाली निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग तो यहां गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं मोहल्ले वासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है रास्ते में इतना कीचड़ रहता है कि वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है बीते दिनों इसी रास्ते पर जीतमल मेघवाल का गिरने से फेयर फेक्चर हुआ था तो हाल ही में करण मेघवाल के गिरने से हाथ में मोच आई है।
इस रास्ते पर कई बार महिलाएं भी गिर चुकी है लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या जों कि त्यों है। रामपाल मेघवाल, प्रमोद मेघवाल, भरत मेघवाल, जुगराज मेघवाल, रामदयाल मेघवाल सहित सभी ने विरोध जताते हुए कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो मोहल्लेवासी पंचायत के सामने धरने पर बैठेंगे। और समस्या के समाधान की मांग करेंगे।