भारतीय किसान संघ संगठनात्मक कार्य के साथ साथ रचनात्मक कार्य भी करता हे : कलमंडा
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, 300 रोगियों का हुआ पंजीयन, 103 का होगा ऑपरेशन

जितेंद्र नागर वरिष्ठ संवाददाता इटावा
इटावा, 28 दिसम्बर
भारतीय किसान संघ तहसील पीपल्दा व जिला अंधता निवारण समिति कोटा एवं भारत विकास परिषद हॉस्पिटल कोटा के संयुक्त तत्वाधान में 28 दिसम्बर शनिवार को इटावा में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा रहे। मुख्य अतिथि डा. नेहा जैन कोटा, वही विशिष्ठ अतिथि भारतीय किसान संघ कोटा संभाग विपणन प्रमुख मूकट बिहारी नागर, सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीलाल मीणा मुंडली, खातोली अध्यक्ष किशन गोपाल नागर, पीपल्दा उपाध्यक्ष रामावतार मीणा, सह मंत्री हरिशंकर नागर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम व भारत माता के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया, उसके बाद अतिथियों व चिकित्सा टीम का स्वागत किया गया।
इस दौरान वक्ता ने कहां की नर सेवा ही नारायण सेवा हे। भारतीय किसान संघ संगठनात्मक कार्य के साथ साथ रचनात्मक कार्य भी करता हे।
शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण मैनुअल फेंको पद्धति द्वारा (बिना टांके) भारत विकास परिषद चिकित्सालय प्रताप नगर दादाबाड़ी कोटा के अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ डा. राहुल गर्ग एवं डा. नेहा जैन द्वारा 29 दिसम्बर को भारत विकास परिषद चिकित्सालय कोटा में किए जाएंगे।
तहसील उपाध्यक्ष रामावतार मीणा व सह मंत्री हरिशंकर नागर ने बताया कि शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने जांच करवाई जिनमें से 103 रोगी ऑपरेशन योग्य पाया गए। सभी का ऑपरेशन कोटा भारत विकास परिषद चिकित्सालय में होगा।
इस दौरान व्यवस्था में हरिशंकर नागर, धर्मवीर गुप्ता, नगर अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, विनोद गुप्ता, नंदबिहारी मीणा, देवेन्द्र जैन, रेखा पारेता, नंदकिशोर मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि*
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निधन पर लोग शोक में डूबे हुए हैं। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर इटावा में सैकड़ों लोगों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ओर उनके योगदान को याद किया। इसमें कई सैकड़ों लोग शामिल हुए।