
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद, 26 दिसम्बर मंगलवार को नागेश्वर कॉलोनी कोटा रोड बारां में राठौर महिला मण्डल द्वारा तुलसी पूजन किया गया। सुचित्रा राठौर ने बताया की कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
साथ ही सुचित्रा राठौर ने तुलसी पौध की औषधीय गुण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तुलसी पौध खांसी, जुकाम, बुखार, चर्म रोग दूर होते हैं तथा धार्मिक पूजन में तुलसी का बहुत महत्व रहता है इसे विष्णु प्रिया भी कहा गया हैं।