राज्य

मानवता और इंसानियत की जिंदा मिसाल बना युवादल 

गोलू राठौर

संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंजमंडी से 60 किलोमीटर दूर रावतभाटा जाकर एक विधवा और तीन छोटे बच्चो की युवा दल ने की मदद:- रामगंजमंडी के पूरे इलाके में हर जरूरतमंद की मदद करने में अग्रणी सामाजिक संस्था युवा दल ने एक बार फिर मानवता और इंसानियत को जिंदा रखने का कार्य किया है जानकारी देते हुए युवा दल सचिव एवम् श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर श्री संघ के अध्यक्ष राजकुमार पाररव ने बताया कि २२ दिसंबर के समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें मालूम हुआ कि रावतभाटा निवासी भगवान सिह रावत उम्र ५० वर्ष का कुछ साल पहले एक दुर्घटना से पाँव कट गया था- पाँव काटने के बाद से ही भगवानसिह विकलांग प्रमाण पत्र बनाना चाह रहा था. ताकि सरकारी मदद मिल सके, लेकिन रावतभाटा में वर्षों से न सर्जन पद पर कोई डाक्टर है न हड्डी विशेषज्ञ डाक्टर है।

 

विकलोग सटिफिकेट बनवाने के लिए 150 किलोमीटर दूर चितौडगढ जाना पडता है। जहा जाने का खर्चा लगभग 1500 रुपये आता है। दिसंबर माह में किसी व्यक्ति से 1500 रुपये उधार लेकर भगवान सिंह रावत चित्तौड़गढ़ गए पर विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बन सका भगवान सिह की पत्नी भगवती ने बताया कि २२ दिसंबर को अचानक उनके पति वेहोश हो गए और उनकी मृत्यु हो गई भगवती ने बताया कि विकलोग प्रमाण पत्र नही बनने से उनक पति तनाव में थे। मृतक भगवान सिह रावत के तीन छोटे बच्चे है। इस समाचार को पठकर समाजसेवी राजकुमार पारख ने रावतभाटा में रहने वाले अपने परिचितो एवम पत्रकारों से जानकारी ली तो उन्हें मालूम हुआ कि परिवार काफी गरीब है। अंतिम संस्कार भी आस पडोस के लोगो ने राशि एकत्रित करके अंतिम संस्कार किया ” गुरुवार को युवा दल के सदस्य मनीष बागडिया, अमित उपाध्याय बाबू पोरवाल टीकम मित्तल, शरद जैन, चैरी सलूजा, अंतिम अग्रवाल, शैलेन्द्र विनायका, संजय मित्तल, राम गुप्ता मुकेश गर्ग विनोद अग्रवाल अनेकान्त जैन, हितेष गर्ग, प्रियांशु जैन, मुश्तक भाई लुहार, दिनेश जोशी, राधेश्याम पालीवाल राजकुमार पारख • ने मित्रगण की और युवा दाल, की तरफ से रावतभाटा के इस परिवार को 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया- गुरुवार 26 दिसंबर को ही राजकुमार पारख रावतभाटा गए और आर पी एस कालोनी में टूटे मकान में रहने वाली विधवा भगवती उम्र 37 वर्ष को 15 हजार रुपये की राशि सौपी! मदद के इस कार्यों में रावतभाटा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र तिलानी और युवा दल के दिनेश जोशी साथ रहे! मदद मिलने के बाद विधवा भगवती और आसपास में रहने वाली कहीं महिलाओं की आंखें भर आई । वहीं मौजूद धर्मेंद्र तिलानी ने कहा की बिना जान पहचान के सिर्फ सूचना होने पर मदद करना का जो कार्य युवा दल ने किया है, यह सच्ची मानवता की सेवा है यह यह उल्लेखनीय है कि शहर की सामाजिक संस्था युवा दल हर दिन किसी न किसी गरीब बीमार और जरूरतमंद की मदद करती रहती है

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *