राज्य

रामगजमंडी में चोरी हुये आरसीसी की लोहे की 37 प्लेट व 30 जैक को मय मुल्जिम वाहन के किया बरामद

गोलू राठौर

संवाददाता रामगंजमंडी

 

रामगंजमडी पुलिस थाने पर फरियादी भगवान स्वरूप के द्वारा गोकुल धाम कॉलोनी रामगजमंडी में अपने निमार्णाधीन मकान के पास लोहे के सरिये व पास ही सुखदेव कॉलोनी से ठेकेदार अजय कुमार के लोहे की प्लेट व जैक को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी। जिसमें थाना रामगंजमडी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरी माल लोहे की प्लेटे व लोहे के जैक मय मुल्जिम को बरामद कर गिरफ़्तार किया।

घटनाक्रम का विवरणः फरियादी श्री भगवान स्वरूप पुत्र गजानन्द जाति ब्राहमण निवासी बोहरा मोहल्ला चेचट व अजय कुमार पुत्र हरिकुमार निवासी बुरनखेडी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दी मै बोहरा मोहल्ला चेचट का रहने वाला हूं जो कि मेरे मकान का निर्माण कार्य गोकुलधाम कॉलोनी रामगजमंडी में चल रहा है जहा पर मेरे लोहे की 100 सेन्ट्रल व लोहे के सरिया रखे हुये थे जो दिनांक 09.12.2024 को रात्री के समय अज्ञात चोरो द्वारा 7 क्विटल लोहे के सरीया चोरी कर ले गये एवं दिनांक 19.12.2024 को उसी स्थान से मेरे 5 क्विटल सरीया अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये व मारूति शॉरूम के पास सुखदेव नगर से अजय कुमार पुत्र हरिकुमार निवासी बुरनखेडी के 80 प्लेट लोहे की दिनांक 19.12.2024 को रात्री में अज्ञात चोरो द्वारा चुरा ली गई है। कार्यवाही का विवरणः- कस्बा रामगजमंडी में लोहे के सरिये करीबन 12 क्विटल व आरसीसी की प्लेटे व जैक की चोरी की घटना की जानकारी पर रामगंजमण्डी के निर्देशन में मनोज सिंह सिकरवार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम थाना स्तर की टीम का गठन किया जाकर टीम को निर्देशित किया गया। टीम द्वारा उक्त माल की बरामदगी हेतु कस्बा रामगजमंडी में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर, आसूचना तंत्र से सूचना एकत्रित कर दिनांक 19.12.2024 को सुखदेव नगर से चोरी हुये आरसीसी लोहे की 37 प्लेट व आरसीसी के लोहे जैक 30 पाईप को निमाणा रोड सरकारी कॉलेज के सामने मुल्जिम 01. आसिक मोहम्मद पुत्र मुश्ताक भाई जाति पिंजारा उम्र 30 साल निवासी गरीब नवाज कॉलोनी रामगजमंडी 02. अजहर पुत्र अब्दुल वहाब जाति पठान उम्र 21 साल निवासी गरीब नवाज कॉलोनी रामगजमंडी से चोरी में प्रयुक्त वांछित वाहन लोडिंग ऑटो को बरामद कर गिरफ़्तार किया। एवं प्रकरण हाजा में शेष माल लोहे के सरिये करीबन 12 क्विटल को बरामद कर अन्य मुलजिम को गिरफतार करने के प्रयास जारी है।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *