राज्य
गौ चारागाह पर गौशाला के लिए पंचायत द्वारा सहमती

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 25 दिसम्बर को सांगोद कोटा जिले के दरा स्टेशन मोरू कला पंचायत मे गोपाल सरपंच के द्वारा गौ चारागाह पर गौशाला के लिए पंचायत द्वारा सहमती दी गई है। गोदान जगदीश पारेता के द्वारा तीन सेट बनाने की घोषणा की जिसमें मौजूद रहे।
गौ रक्षा कमांडो फोर्स राष्ट्रीय प्रभारी पहलाद राठौड़ जिला झालावाड़ अध्यक्ष पवन शर्मा जिला संगठन मंत्री विष्णु प्रजापती,जिला कोटा उपाध्यक्ष राजू गो सांसद मांगीलाल मोहन लाल नागर गो सांसद विष्णु गुर्जर नरेश गोलु सोनू पवन रामगंजमंडी गुमानी शंकर गौ विधायक आशीष जी गो विधायक योगी भंवर सिंह जी दुर्गा सिंह सोलंकी शर्मा रमेश शर्मा के के महेश्वरी आदि गौ गोरक्षा कमांडो फोर्स टीम दरा स्टेशन मौजूद रहे