राज्य

10 हजार का इनामी तस्कर तमिलनाडू से गिरफ्तार

सुकेत थाना पुलिस ने की कार्रवाई

गोलू राठौर

संवाददाता रामगंजमंडी

 

 

रामगंजमंडी: सुकेत पुलिस द्वारा अर्न्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफतार 02 साल से अभियुक्त 03 प्रकरणो में था वांछित अभियुक्त की गिरफतारी पर 10 हजार के ईनाम की थी घोषणा।

 

 

पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि सुकेत थाना में दिनांक25.12.2024 को अन्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी में फरार अभियुक्त वकील बंजारा को जिला बैलूर तमिलनाडू से डिटेन कर गिरफतार किया। आरोपी अन्य प्रकरणो में वांछित है।

घटना की पुष्टीभूमिः- दिनांक 12.10.2022 को थानाधिकारी रामगंजमंडी द्वारा आकस्मिक चैकिंग के दौरान अभियुक्त राजू मीणा निवासी धरनावद से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया ।एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सुकेत को सुपुर्द किया। जिसमें अभियुक्त द्वारा माल गांजा आरोपी वकील बंजारा पुत्र दुर्गा जाति बंजारा निवासी आमद थाना कुकडेश्वर जिला नीमच मध्यप्रदेश से खरीदना पाया गया था । अभियुक्त वकील बंजारा गिरफतारी से बचने के लिये अपने घर से फरार हो गया था। जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कई बार आरोपी के मिलने के संभव स्थानो पर दबिश दी गई थी।फरार होने पर वकील बंजारा की गिरफतारी पर 10 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गई थी ।

 

विशेष टीम का गठनः मामले को गम्भीरता से लेते हुऐ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा

ग्रामीण राम कल्याण मीणा के सुपरविजन, वृताधिकारी वृत रामगंजमंडी घनश्याम मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी थाना सुकेत छोटुलाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा प्रकरण में फरार ईनामी अपराधी वकील बंजारा को शीघ्र अति शीघ्र गिरफतार करने हेतू दिशा-निर्देश दिये गये था।

 

अपराधियों की गिरफतारीः गठित विशेष टीम द्वारा फरार अभियुक्त वकील बंजारा की तलाश

आरोपी को उसके निवास स्थान पर, मिलने वालो, रिस्तेदारों व हर संभावित जगहों पर लगातार दबिश दी गयी। उसकी गतिविधियों पर निगरानी हेतू मुखबीर मामूर किये गये तथा तकनिकी अनुसंधान व पूर्व अनुभव से अभियुक्त के सबंध में जानकारी जुटाई गई। टीम द्वारा अपने मुखबीर तंत्र, कडी मेहनत व लग्न तथा कार्यकुशलता से फरार आरोपी को काठपाडी जिला बैलूर तमिलनाडू से डिटेन किया गया तथा थाना सुकेत लाकर प्रकरण में पूछताछ कर गिरफतार किया गया।।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *