बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में काम कर रही राज्य सरकार -प्रधान कृष्णा शर्मा
जालिमपुरा विद्यालय में आयोजित हुआ साईकिल वितरण समारोह
सुल्तानपुर.क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिमपुरा में छात्राओं को मंगलवार को राज्य सरकार की और से भेजी गई साईकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा रही वहीं अध्यक्षता सरपंच चम्पा बाई ने की इसी तरह विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रहलाद मेरोठा ,भाजपा नेता महेन्द्र गुजर ,भामाशाह रामकुंवार मीणा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकल्याण मीणा ,रामविलास मोजूद रहे इस मोके पर प्रधान कृष्णा शर्मा ने कहा कि यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की एक सराहनीय पहल है। साइकिल वितरण से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी। जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढाई कर अपने गाँव ,विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करने को प्रेरित किया ।