राज्य

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने रखी थी सशक्त भारत की नीवः- अध्यक्ष रजनी सोनी

इटावा नगरपालिका ने मनाया सुशासन दिवस

LALIT BANSAL

EDITOR IN CHIEF

VOICE OF PUBLIC RAJASTHAN

कोटा जिले की इटावा नगरपालिका द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया।

 

अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के समक्ष नगरपालिका अध्यक्ष श रजनी सोनी व अधिशाषी अधिकारी राजू लाल मीणा द्वारा दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यकम की शुरूआत की गई।

अटल जी के योगदान व व्यक्तित्व का स्मरण करते हुये अध्यक्ष सोनी ने कहा की उन्होने भारत को परमाणु शक्ति से सम्पन्न कर देश को अग्रिम पंक्ति में स्थान दिलाया।

अटल जी के विचारो के अनुसार देश को हर स्थिति में प्रथम रखने की चाहत ही सुशासन है। हमें उनके व्यक्तित्व का अनुसरण करना चाहिये। सुशासन दिवस के अवसर पर अधिशाषी अधिकारी राजू लाल मीणा ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा की सभी कर्मचारियो को अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करना चाहिये इस प्रकार सुशासन स्वतः ही स्थापित हो जायेगा।

पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उत्कृष्ट कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्षदगण गंगाधर नागर, रामपति बैरवा, रामावतार पंकज, पार्षद प्रतिनिधी जुगलकिशोर प्रजापत, सतीश सोनी, मानव सेवा समिति अध्यक्ष रिंकू सोनी, कनिष्ठ अभियन्ता विजय कुमार गालव, स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय बुद्धी प्रकाश साहू, व समस्त नगरपालिका कार्मिक उपस्थित रहै।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *