इटावा में घर में घुसकर मां बेटी को मारे चाकू पुलिस जुटी जांच में
घटना में घायल मां बेटी कोटा रेफर

कोटा जिले के इटावा नगर के वार्ड एक फतेहपुर के रास्ते पर देर शाम चाकूबाजी की घटना होने का मामला सामने आया जहां घर में घुसकर एक युवक ने मां बेटियों ने चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया जिन्हें इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना के बाद इटावा डीएसपी शिवम जोशी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली वही इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई के अनुसार गंभीर घायल मां मांगीबाई और उसकी पुत्री को उपचार के लिए कोटा रेफर किया है
वही उक्त घटना को अंजाम देने वाले सनकी युवक को पुलिस ने डिटेन करने में सफलता हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गोविंद पुत्र रामप्रसाद प्रजापत बारां का निवासी है
वही घटना में मांगीबाई,खुशबू,ज्योति घायल हुई है जिनमें मांगीबाई और खुशबू को उपचार के लिए 108एंबुलेंस से कोटा भेजा है पुलिस मामले की जांच कर रही है