राज्य

बी एल ओ संघ ने अपनी समस्या को लेकर आज उप खण्ड़ अधिकारी को दिया ज्ञापन

 

बी एम राठौर

संवाददाता सांगोद

सांगोद 24 दिसम्बर को आज उपखंड मजिस्ट्रेट और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सांगोद को बी एल ओ संघ के तहसील अध्यक्ष अशोक भंडारी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के संदर्भ में विशेषसंक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 29. 10. 2024 से 28 .11 .2024 तक बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हटाने ,संशोधन करने हेतु घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया गया था एवं दाव दावे एवंआपत्तियां प्राप्त कर फोटो युक्त मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण कार्य किया ।

उक्तकार्य की निर्धारित अवधि में मध्यावधि अवकाश के एवज में नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिये जाने हेतु एवं विशेष तिथियां दिनांक 10 11 2024 रविवार एवं24 11 2024रविवार के दो दिवस कीअवधीमें सीसीएल अवकाश को नियमानुसार आदेशजारी करने की मांग हेतु ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से अशोक भंडारी फरीद खान नफीस अहमद नरोत्तम अरविंद रामस्वरूप गोचर हरिराम रितेश कुमार मेघवाल अंसार अहमद मोहम्मद अशरफ 24 दिसंबर श्रीमान से आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को ज्ञापन में आग्रह किया गया कि हमारी सीसीएल अवकाश और PL अवकाश प्रदान किया जाने का ज्ञापन उपखंड मजिस्ट्रेट अधिकारी सांगोद को प्रदान किया गया और मांग की गई

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *