स्कूल शिक्षा परिवार के नव नियुक्त प्रदेश सचिव अशरफ बैग का सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने किया सम्मान

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 23 दिसम्बर को सांगोद निजी विद्यालयों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार, राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अशरफ बैग का आज सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने साफा पहना कर ओर माल्यार्पण कर सम्मान किया।
एस एस पी के कोटा जिला मीडिया प्रभारी अमन मिर्ज़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप सांगोद के सचिव डॉ अशरफ बैग के अनुभव , समर्पण और सेवाओं को देखते हुए एस एस पी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल जी शर्मा और प्रदेश कार्यकारिणी ने संगठन को गति देने और शैक्षणिक हितों के संरक्षण और संवर्धन के लिए डॉ अशरफ बैग को स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
ज्ञात रहे कि डॉ अशरफ बैग पूर्व में स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के कोटा जिलाध्यक्ष भी रहचुके हैं।
इस अवसर पर सर्वसमाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डॉ बैग ने कहा कि आप सब की तरफ़ से मिला सम्मान हमें यह अहसास कराता हे कि हमारे कर्म और प्रयास सही दिशा में हैं और आपके सहयोग और समर्थन से हमें एक नई ऊर्जा मिलती हे। शिक्षा, समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए काम करते रहना हम सभी का परम कर्त्तव्य हे। डॉ बैग ने सर्व समाज के सभी प्रतिनिधियों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए वादा किया कि आपके सहयोग और समर्थन से स्कूल शिक्षा परिवार, राजस्थान शिक्षा ओर समाज की सेवा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करता रहेगा।
सम्मान करने वालों में अफसार अहमद, असरार अहमद, हर्षित गौतम, शाहिद खान एडवोकेट, कमल कुशवाह, रफीक भाई ठेकेदार, सोनू परिहार, सलीम अंसारी, कदीर भाई पूर्व पार्षद, बृजेश कुमार, हाजी नफीस साहब, फिरोज खान दिनेश कुमार और अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।