रामगंज मंडी मे 63 नेत्रदाता परिवारो के घर के सामने लगाई प्लेट
साइन इंडिया की टीम पहुंची नेत्र दाताओं पर जताया गर्व

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
साइन इण्डिया फाउंडेशन ने नेत्रदाताओ को गौरवान्वित महसूस करवाने के लिए नया नवाचार शुरू किया है। नेत्रदाताओ के घर के सामने “हमें नेत्रदाता होने पर गर्व है” लिखी प्लेट लगाई जा रही है। शनिवार को साइन इंडिया के डॉ. कुलवंत गौड़ और डॉ. सुनीता गौड़ टीम के साथ रामगंज मंडी पहुंचे। जहाँ भारत विकास परिषद के सदस्यों के साथ मिल कर नेत्रदाताओ के घर के सामने प्लेट लगाई है।
शहर मे 63 नेत्रदान हुए है। टीम एक के बाद एक नेत्रदाताओ के परिवार से मिल कर घर के बाहर नेम प्लेट लगा रही है। फाउंडेशन के डॉ. कुलवंत गौड़ ने बताया कि नेम प्लेट से नेत्रदाता परिवार मे गर्व की अनुभूति होंगी। उन्हें लगेगा कि हमारे परिवार ने दो लोगो को रोशनी देकर इस सुन्दर दुनिया को देखने का अवसर दिया। वही नेत्रदाता परिवार के लिए समाज का नजरिया भी बदलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लेकर नेत्रदान करवाएंगे।
साइन इंडिया फाउंडेशन की टीम सुविधा नगर पहुंची। जहाँ समाजसेवी लव शर्मा की माता स्व. चंद्रकला जोशी का 20 अगस्त 2023 को को निधन के बाद नेत्रदान किया गया था। टीम ने घर के सामने नेत्रदाता परिवार की नेम प्लेट लगाई। इसमें लव शर्मा ने कहा कि नेत्रदान से दो जिंदगी के अँधेरे को दूर तो किया जाता है। लेकिन नेत्रदाता परिवार के लिए भी गर्व की अनुभूति का श्रण होता है। नेम प्लेट लगने से समाज का नजरिया तो बदलेगा ही बल्कि नेत्रदाता परिवार भी खुद पर गर्व कर गौरन्वित महसूस करेंगा। जिसके बाद टीम रिटार्ड टीचर के घर पहुंचे। जिन्होंने कहा कि पत्नी का नेत्रदान करवाया था आज भी ख़ुशी मिलती है कि उनकी आँखों से दो जिंदगी के जीवन मे रोशनी आई। टीम 63 परिवारों के बीच जाकर उनके घर के सामने नेम प्लेट लगा रही है। जिसमे डॉ. गौड़ की टीम के साथ संजय विजावत, मोनू महेशवरी और लव शर्मा आदि मौजूद रहे।