मातृभाषा गौरव सप्ताह: मातृभाषा से ही बालक का सर्वांगीण विकास संभव

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
विद्या भारती शिक्षण संस्थान कोटा द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री रामगंज मंडी में मातृभाषा गौरव सप्ताह के अंतर्गत मातृभाषा में शिक्षा विषय पर व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रधानाचार्य कैलाश कुमार ने मातृभाषा गौरव सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान बालाराम जी त्रिवेदी सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष श्रीमान राधेश्याम जी गोयल ने की।
मुख्य वक्ता श्रीमान बालाराम जी त्रिवेदी ने कहा कि मातृभाषा किसी भी राष्ट्र के उत्थान और स्वाभिमान का आधार है बालक का सर्वांगीण विकास एवं किसी भी विषय की गहराई को समझने में सबसे सशक्त माध्यम मातृभाषा ही है। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के सचिव श्रीमान सुरेश जी गोइन सक्रिय सदस्य श्रीमान नर्मदा शंकर जी पुरोहित एवं लगभग 200 से अधिक प्रबुद्ध नागरिक अभिभावक एवं अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी भाविका तिवारी ने किया।