प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत पंचायत समिति सांगोद मे शिविर आयोजित

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 21 दिसम्बर को पंचायत समिति सांगोद मे , सुशासन सप्ताह अच्छी गवर्नमेंट के अंतर्गत शनिवार को प्रशासन गांवों की ओर अभियान के अंतर्गत सांगोद उपखण्ड मुख्यलय के पंचायत समिति परिसर में प्रधान श्री जयवीर सिंह अमृतकुआ प्रभारी अधिकारी श्री रामावतार मीणा उपखण्ड अधिकारी सांगोद एवं सुश्री नेहा राठी उपखण्ड अधिकारी कनवास की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ।
प्रशासन गांवों की ओर शिविर में राजस्व विभाग के 48 पंचायतीराज के 18 खादय सुरक्षा के 08 परिवहन के 03 मेडिकल के 08 पीडब्ल्यूडी 01, आयुर्वेद 1 कुल 87 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका संबंधित विभाग से चर्चा कर अन्दर 07 दिवस मे निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि शिविर में जन्म 01, मृत्यु 01, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 07, रसद 02, कृषि 01, पीडब्ल्यूडी 01, आयुर्वेद 34, हॉमोपेथिक 45, ईमित्रा 05, समाज कल्याण 28, नगर पालिका 01, पंचायतीराज 39, राजस्व विभाग – सम्पर्क पोर्टल , लोकसेवा गांरटी अधिनियम 2011 के तहत कुल सांगोद/कनवास उपखण्ड के 21 विभागों के अधिकारी/कर्मचारियो ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से 1438 लाभार्थियो को विभिन्न विभागो द्वारा विभागीय योजनाओ से लाभान्वित किया गया।
प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआ सांगोद द्वारा शिविर में आमजनो की सुनवाई करते हुए कहा की भारत सरकार की तरफ से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की समस्या का समाधान एवं राहत देने के लिए प्रशासन गांव की ओर शिविरो का आयोजन करवाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियो का दायित्व बनता है कि आम आदमी से प्राप्त होने वाले किसी भी परिवाद की अवहेलना न कर उसका उचित समाधान नियत समय पर किया जाना चाहिए।
शिविर में श्री कुशलेश्वर सिंह खण्ड विकास अधिकारी, उप प्रधान श्री ओम प्रकाश नागर अडूसा, पुलिस उपअधिक्षक अभय कुमार, रवि शर्मा तहसीलदार सांगोद , राधेश्याम राठौर तहसीलदार कनवास, अति0 विकास अधिकारी राधाकिशन वर्मा , अति0 प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, वरिष्ठ सहायक रामकरण नायक, सहायक विकास अधिकारी हरीश राठौर,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र मीणा, सहायक अभियन्ता प्रमोद यादव विद्युत विभाग, छात्रावास अधिक्षक कुलदीप सिंह, हरीश चिचोदिया वरिष्ठ सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, अन्य विभागीय अधिकारीगण /कर्मचारीगण उपस्थित रहे। दोनो उपखण्डों के ग्रामीणजन व परिवादीगण उपस्थित रहे तथा प्राप्त परिवादियो की शिकायत के विषय में प्रभारी अधिकारी द्वारा सुनवाई कर जिम्मेदार अधिकारियो को पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
मौके पर बन्द पेंशन चालु करवाई गई किशनपुरा ग्राम पंचायत के बैसार गांव निवासी भरोसी बाई पत्नी रामगोपाल किराड द्वारा शिविर में वृद्धावस्था पेंशन बन्द होने का परिवाद दिया गया था जिसे खण्ड विकास अधिकारी कुशलेश्वर सिंह द्वारा पेंशन चालु करवाकर लाभार्थी को राहत दी एवं 11 दिव्यांगजनो के विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये गये।