कोटा रेंज आईजी के निर्देश पर इटावा पुलिस की कार्रवाई

कोटा जिले की इटावा थाना पुलिस ने कोटा रेंज आईजी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 5आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड के निर्देशन और कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के नेतृत्व में चलाए गए आरोपियों को पकड़ने के विशेष अभियान के तहत इटावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीआरपीसी की धारा299के तहत कार्रवाई करते हुए उदघोषित अपराधी पूरण सिख, गुरुदेव सिख, निवासी विट्ठलपुर एमपी को गिरफ्तार किया है
वही रमेश माली निवासी पीपल्दा,पंखेश उर्फ पंखा शर्मा निवासी इटावा को गिरफ्तार किया है वही एक महिला नीरू उर्फ नीलू शर्मा निवासी कोटा को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है इस कार्रवाई में इटावा थानाधिकारी संदीप विश्नोई, एसआई उम्मेद सिंह,कमलेश शर्मा, एएसआई महावीर प्रसाद,रघुवीर सिंह,रामस्वरूप हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शुभम,बनवारी,अशोक,प्रकाश,कारीबाई,सुनीता मुकेश की अहम भूमिका रही है