किराना व्यापारी ने चोर को पकड़ा-किराना व्यापारी ने निकाला जुलूस
रामगंजमंडी में चोरों के हौसले बुलंद

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी, शहर के सरकारी कुआं चौराहा पर चल रहा व्यापारियों का प्रदर्शन हुआ समाप्त, मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने व्यापारियों से लिया ज्ञापन, कस्बे में बढ़ते स्मैकची व नशाखोरों पर नजर आया आक्रोश, सुबह चोरी करते एक बदमाश को पकड़ा था व्यापारियों ने, व्यापारियों का कहना नशेबाजी के कारण बढ़ रहे हे क्षेत्र में अपराध।बाजार नंबर 6 स्थित जैन मार्ट पर आज सुबह दुकान का साइड वाला छोटा गेट खुला हुआ था और सुबह परिवार के सभी सदस्य मंदिर से आकर ऊपर चाय नाश्ता कर ही रहे थे कि नीचे से हल्की आहट हुईं।
उसी समय प्रदीप जैन ने देखा एक व्यक्ति तेल का पीपा उठाकर बाहर निकाlल रहा था चूंकि पिछले कई दिनों से ऐसी वारदात दुकानों पर लगातार हो रही थी तो वो समझ गए कि चोरी कर के ले जा रहा है।
तुरंत प्रदीप जैन ने चोर चोर चिल्लाना शुरू किया। उनका बेटा प्रतीक ओर में तुरंत भागे । चूंकि 15 किलो का डिब्बा था सो वो लेकर भाग नहीं सकता था सो डिब्बा छोड़ कर भागा।
प्रतीक सोनी ने उस चोर को बाजार नंबर एक में पकड़ लिया। सभी व्यापार संघ के व्यापारियों को फोन लगाया जो वहां पर इक्कठा हो गए। ओर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।दिया।कुछ देर में पुलिस आई ओर उसको ले जाने लगी तब भी वो चोर धमकी दे रहा था कि मेरे को पुलिस भी एक दो दिन में छोड़ देगी फिर में आपको देख लूंगा।
जिसको लेकर व्यापारियों में भी आक्रोश है। खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के कई व्यापारियों ने थाने में रोज इस तरह की हो रही चोरी पर कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया। यानी चोरी होना एक आम बात सी हो गई।
इसको लेकर एस डी एम कार्यालय पर भी ज्ञापन देने गए । एस डी एम कार्यालय पर उनके पी ए ने फोन पर उनको सूचित किया कि व्यापारी ज्ञापन देने आए हैं तो उन्होंने कहा कि सूचित कर आना था मुझे 15/20 मिनट लगेंगे। व्यापारी आधे घंटा रुककर वापस सरकारी कुआं चौराहे पर एकत्रित हुए और कार्यवाही हेतु आंदोलन करने लगे। काफी देर तक नहीं आने के कारण व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा ।काफी संख्या में व्यापारी इक्कठा हो गए थे।
और 2 घंटे तक सरकारी चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया 2 घंटे के बाद पुलिस ओर एस डी एम साहिब ज्ञापन लेने आई। व्यापारियों ने कार्यालय पर ज्ञापन नहीं लेने पर रोष जताया।
काफी देर तक उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात भी की व्यापारियों का गुस्सा जमकर देखने को मिल रहा था उचित कार्रवाई के आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त किया।