पचायत समिति परिसर सांगोद में आयोजित होगा प्रशासन गांवों की ओर शिविर
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 20 दिसम्बर को उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा की अध्यक्षता में दिनांक 21 दिसंबर 2024 को पंचायत समिति परिसर सांगोद में प्रशासन गांवों की ओर शिविर का आयोजन होगा, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, समस्त पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी शिविर में मौजूद रहेंगे। एसडीएम मीणा ने इसके प्रचार-प्रसार हेतु समस्त फील्ड अधिकारी/कर्मचारियों को पाबंद कर दिया है। सभी विभाग पंचायत परिसर में इस शिविर में उपस्थित होकर आमजन की शिकायतों का मौके पर निस्तारण करेंगे। पेशन/पालनहार/बिजली/पेयजल/रास्ता/नामांतरण/आवास संबंधी/नामांतरण/रहन/भूमि विवाद/बटवारा/नाम शुद्धि/विभागीय योजनाओं के संबंध में कोई भी परिवाद एवं अन्य व्यक्तिगत/सार्वजनिक समस्या का संबंधित विभाग से चर्चा कर निस्तरण किया जाएगा। एसडीएम मीणा ने बताया कि आमजन अपने परिवाद लेकर 21 दिसंबर को पंचायत समिति परिसर में आयोजित उक्त शिविर में पहुंचकर राहत प्राप्त करे।