स्कूल शिक्षा परिवार के नवनियुक्त प्रदेश सचिव डॉ अशरफ बैग का हुआ भव्य स्वागत

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 20 दिसंबर। स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश सचिव डॉ अशरफ बैग का श्यामपुरा रोड, सांगोद स्थित न्यू जे एल एन एजुकेशनल कैंपस में भव्य स्वागत किया गया। जे एल एन ग्रुप की कॉर्डिनेटर उजमा बैग ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के निजी विद्यालयों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के प्रदेश सचिव बनने के बाद पहली बार संस्था कैंपस पहुंचने पर जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप के डायरेक्टर डॉ आज़म बैग, कॉर्डिनेटर उजमा बैग सहित समस्त स्टाफ एवं विधार्थियों ने डॉ अशरफ बैग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बैंड की धुन पर परेड के साथ उनको समारोह स्थल तक लाया गया जहां साफा बांध कर एवं माल्यार्पण कर डॉ अशरफ बैग का भव्य स्वागत किया गया । साथ ही जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप के जूनियर डायरेक्टर अनाब बैग का भी इस अवसर पर स्वागत किया गया।
डॉ अशरफ बैग एवं अनाब बैग आज जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सांगोद के सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आयोजित वाद विवाद एवं नृत्य प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था कैंपस पहुंचे थे थे।कॉलेज इस अवसर पर डॉ अशरफ बैग ने श्रोताओं को स्कूल शिक्षा परिवार का परिचय देते हुए कहा कि यह राजस्थान में निजी विद्यालयों का सबसे बड़ा संगठन हे जो सरकार के साथ मिलकर राजस्थान में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए ओर आमजन तक शिक्षा को सहज – सुलभ रूप में पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। संस्था निदेशक डॉ आज़म बैग ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ अशरफ बैग पिछले 25 सालों से सांगोद नगर के साथ ही जिला एवं राज्य स्तर पर भी शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में व्यक्ति गत प्रयासों के साथ साथ अनेक संगठनों के साथ मिलकर एवं जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। पूर्व में स्कूल शिक्षा परिवार के कोटा जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी आपने शैक्षणिक समस्याओं को सरकार एवं शिक्षा विभाग के समक्ष प्रमुखता से उठाया था एवं समाधान भी करवाया था।
उजमा बैग ने बताया कि इस अवसर पर संस्था कॉर्डिनेटर श्री अमन मिर्ज़ा, प्राचार्य श्री रियाज़ अंसारी, उप प्राचार्य सी पी बिलौटिया, संस्कार अकेडमी की व्यवस्थापक सुश्री मेघा गौतम, प्रभारी सुश्री लक्षिता वैष्णव सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।