अतिवृष्टि का अभी तक मुआवजा नहीं मिलने से किसानों ने रोष प्रकट किया
भारतीय किसान संघ तहसील पीपल्दा की बैठक संपन्न

जितेंद्र नागर वरिष्ठ संवाददाता इटावा
इटावा, 19 दिसम्बर।
भारतीय किसान संघ तहसील पीपल्दा की बैठक गुरुवार को किसान भवन, कृषि उपज मण्डी इटावा में तहसील उपाध्यक्ष रामावतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमे मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा रहे।
बैठक का शुभारंभ भगवान बलराम के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर संगठन ध्वज लगाकर किया। संचालन तहसील सह मंत्री हरिशंकर नागर ने किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा ने संगठन के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए कहां की किसानों का, किसानों के लिए, किसानों के द्वारा किया जाने वाला गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन हे भारतीय किसान संघ।
बैठक में आगामी 28 दिसम्बर को शनिवार को भारतीय किसान संघ व जिला अंधता निवारण समिति एवं भारत विकास परिषद हॉस्पिटल कोटा के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन इटावा में किया जाएगा जिसको लेकर चर्चा की गई
बैठक में योजना बनी की 26 दिसम्बर से 8 जनवरी तक प्रत्येक पंचायत केन्द्र पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे व विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पंचायत में ज्ञापन देंगे।
वहीं जनवरी में तहसील युवा सम्मेलन, जैविक खेती प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग आयोजित करने का निर्णय लिया।
बैठक में अतिवृष्टि से खराब हुई फ़सल के खराबे का अभी तक मुआवजा नहीं मिलने को लेकर किसानों ने आक्रोश प्रकट किया ।
इस दौरान बैठक में तहसील संरक्षक रामेश्वर मीणा, सह मंत्री हरिशंकर नागर, सहकारिता प्रमुख बद्रीलाल मीणा रोण, जैविक प्रमुख मिथलेश पारेता, वर्षा जल संरक्षण प्रमुख शिवचरण यादव ख्यावदा, बिजली प्रमुख सत्यनारायण मीणा बिनायका, सदस्य रामस्वरूप मीणा, नगर अध्यक्ष बाबूलाल मीणा मेदपुरा, नगर मंत्री रामहेत मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।