कनवास में कोटा महोत्सव का आयोजन

कोटा जिले के कनवास उपखण्ड की मोरुकवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के आदेश पर कोटा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे निशान्त फाऊडेशन एन ण्ड कल्चर ग्रुप, सलीम हरियाणवी ग्रुप,कश्मीरी फोक डांस ग्रुप सहित स्थानीय कलाकारो द्वारा सास्कृतिक, कार्यक्रमो की प्रस्तुति दीगई, कोटा महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधान जयवीर सिंह अमृत कुआ पंचायत समिति सागोड द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस दौरान स्थानीय कलाकारो द्वारा गणेश वन्दना के साथ सरस्वती नृत्य की प्रस्तुति दी गई, उप खण्ड अधिकारी नेहा राठी ने बताया कि मोरुकला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कोटा महोत्सव मे कश्मीरी, हरियानवी व राजस्थानी कलाकारो द्वारा अपने प्रदेश की आधूनिक संस्कृति के साथ प्राचीन, भौगोलिक, वेषभूषा के संस्कृतियो के समन्वय की आकृषक प्रस्तुतिया दी गई,
प्रधान जयवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोटा महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपनी स्थानीय संस्कृति व भौगोलिक विशेषताओ के साथ सरकार की जनकल्यानकारी योजनाओ का सन्देश आम नागरिको तक पहुँचाना है. इस अवसर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल प्रधान जयवीर सिंह , खण्ड विकास अधिकारी कुश्ले उप प्रधान ओम नागर अडूसा, महावीर सिंह खरखनाखेडी, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच दुर्गा शेकर गुर्जर. राधेश्याम राठौर तहसीलदार, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नरेन्द्र मीना, वरिष्ठ सहायक रामकरन नायक, सहायक विकास अधिकारी हरिश राठौर, रामप्रह्लाद मीना, प्रधानाचार्य ममत्ता मीना, ब्लाक सहायक शिक्षा अधिकारी पुरुषोतम मेघवाल, के के सक्सेना सहित बाढी संख्यो दर्शक उपस्थित रहे।