मंगलम विद्या विहार स्कूल ने उपखंड स्तरीय कोटा महोत्सव में मचाई धूम

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी।
गोवर्धनपुरा स्थित माताजी मंदिर प्रांगण में बुधवार को आयोजित उपखंड स्तरीय कोटा महोत्सव में मंगलम विद्या विहार स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभा सोनी और मोहित मेहता के निर्देशन में समूह लोकनृत्य, लोकगायन, और वादन के माध्यम से लोक कलाओं और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यालय ने समूह लोक गायन और लोक नृत्य श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कला और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रमाण दिया।
विद्यालय की छात्रा शीतल मेहता ने खड़ताल वादन में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी कला का लोहा मनवाया। वहीं, विद्यालय के संगीत शिक्षक मोहित मेहता ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
अब मंगलम विद्या विहार स्कूल 25 दिसंबर को रिवर फ्रंट पर आयोजित होने वाले कोटा महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देगा। विद्यालय के इस प्रदर्शन से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल है।