
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर आज बुधवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर है जहां इटावा क्षेत्र के इटावा थाने में सीएलजी सदस्यों के साथ एसपी शंकर ने संवाद किया और अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर आम जन के सहयोग की अपेक्षा जताई इस दौरान एसपी शंकर ने कहा कि जनता पुलिस की सहयोगी बनेगी तब जाकर ही अपराधों पर लगाम लग पाएगी आम जन में विश्वास कायम रखना और अपराध का खात्मा करना ही हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य को लेकर हम कार्य कर रहे हैं
पुलिस और पब्लिक वह कड़ी है जो एक दूसरे के साथ मिलकर कार्य करे तो अपराधी पनप ही नहीं सकता इस दौरान एसपी शंकर ने कहा कि अगर आपके आसपास कहीं पर भी कोई अपराधी या आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें पुलिस तुरंत एक्शन लेगी और अपराधियों को नहीं बक्शेगी
इस दौरान एसपी शंकर ने इटावा के पीपल्दा और फुसौद पुलिस चौकियों का भी निरीक्षण किया इस मौके पर डीएसपी शिवम जोशी इटावा थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई भी मौजूद रहे तो वहीं इटावा में आयोजित हुई बैठक में इटावा के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और क्षेत्र की समस्याओं से एसपी शंकर को अवगत कराते दिखाई दिए
इस दौरान गेता में पुलिस चौकी खोलने की भी मांग की गई तो इटावा में लगातार अवस्थित होती यातायात व्यवस्थाओं में सुधार की एसपी शंकर से सीएलजी सदस्यों ने मांग की