
जितेंद्र नागर वरिष्ठ संवाददाता इटावा
इटावा त्यागी जी महाराज की तपों भूमि धार्मिक नगरी इटावा कस्बे में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा झरनिया बालाजी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई जो मेन बाजार होते हुए गेंता रोड स्थित कथा स्थल चन्दन वाटिका पहुंची। यजमान भंवर दाधीच सपत्नीक सिर पर श्रीमद् भागवत पोथी लेकर चल रहे थे।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीला वस्त्र पहनकर एवं सिर में कलश रख कर भाग लिया, इस दौरान संजीव झांकियां व कथा वाचक महेश गुरुजी बग्घियां पर विराजमान थे, आगे कच्ची घोड़ी के कलाकार नृत्य करते हुए चल रहे थे।
पंडितों द्वारा विधि विधान से यजमान भंवर दाधीच व रित्विजा दाधीच सपरिवार से पूजा अर्चना करवाकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करवाया। इस दौरान महादेव मठ कोलाना के महंत बाबा चतुर्भुज गिरी महाराज भी उपस्थित रहे।
*यह बोले कथावाचक*
व्यासपीठ से कथा का शुभारंभ करते हुए अंतरराष्ट्रीय कथावाचक महेश गुरुजी उज्जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है, इसे सुनने मात्र से ही वहां के संपूर्ण क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाते हैं। कथा सुनने मात्र से ही श्रोता के हृदय में भगवान गोविंद बैकुंठ से आकर बैठ जाते हे। अगर आप खुश रहना चाहते हो तो भगवान के चरण में चले जाओ, भजन करो। लेकिन इसके लिए भक्ति मार्ग पर चलना होगा। भगवान के भजन के बिना शांति नहीं मिल सकती। नदी का जल मात्र तन को पवित्र करता हे लेकिन कथा अमृत से तन मन सब शुद्ध ओर पवित्र हो जाता है।
*यह रहे व्यवस्थाएं में*
इस दौरान व्यवस्थाएं में मुकेश शर्मा, समाजसेवी संजय नंदवाना, विष्णु गोयल, जितेन्द्र कुमार, सेठ चैनसुख मित्तल, कोकिल मानस मंडल अध्यक्ष नंदबिहारी पारेता, विहिप के सतीश सोनी, तेजराज सिंह, दुर्गा अखाड़ा संस्थापिका गायत्री सोनी, प्रमोद कोठारी, एकांत दाधीच, महेश दाधीच, लवीश दाधीच, शिवराज मीणा सहित कई धर्म प्रेमी लगे रहे।
कथा व्यवस्थापक भंवर दाधीच व मुकेश शर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से अपराह्न 4 बजे तक गेंता रोड स्थित एक निजी मैरिज गार्डन पर होगा।