डॉ अशरफ बैग स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश सचिव नियुक्त
सरकार के साथ समन्वयक बिठा कर करेंगे निजी स्कूल हितों के लिए कार्य

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 15 दिसंबर। जे एल एन एजुकेशनल ग्रुप के सचिव और समाजसेवी डॉ अशरफ बैग को राजस्थान के *प्राइवेट स्कूल के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया हे*
स्कूल शिक्षा परिवार के आई टी सेल प्रभारी ज़रीफ़ अहमद ने। जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्री रघुकुल नंदन गौतम एवं प्रदेश कार्यकारिणी की अभिशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल जी शर्मा ने आज स्कूल शिक्षा परिवार की गतिविधियों के सुचारू एवं निर्बाध संचालन के लिए डॉ अशरफ बैग को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
डॉ बैग स्कूल शिक्षा परिवार की विभिन्न जिला एवं ब्लॉक इकाइयों के बीच समन्वय का कार्य करेंगे और संगठन को गति देने का कार्य करेंगे।
ज्ञात रहे कि डॉ अशरफ बैग पूर्व में स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष भी रहचुके हैं।
जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए डॉ बैग ने प्राइवेट स्कूलस की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया था और कई मुद्दों पर संघर्ष कर शिक्षा हित में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए थे।
डॉ बैग की प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति का प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया हे वहीं डॉ अशरफ बैग ने भरोसा दिलाया कि सरकार ओर शिक्षा विभाग के साथ मिलकर प्रदेश में शिक्षा हित के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।