राज्य

सांगोद में नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्षों का स्वागत किया

जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह रहे मोजूद

 

 

 

बी एम राठौर

संवाददाता सांगोद

सांगोद में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा शकिल अहमद का स्वागत सम्मान समारोह आल मुस्लिम समाज द्वारा मुकुंद मेरीज हाॅल सांगोद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू रहे व विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व डाॅ आजम बेग रहे व अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह रहे । इस दौरान सभी समाज बंधुओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों व नवनियुक्त सांगोद ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा शकिल अहमद, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कपिल नागर, सीमल्या ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवाल, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध मीणा,केथुन नगरपालिका की पुर्व चेयरमैन आईना महक, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बंटी मीणा सहित सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सभी को साथ लेकर चलने व आपसी सामंजस्य बनाकर एकजुट रहकर काम करने की बात कही। लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुडू ने कहा की मुझे उम्मीद है की नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सभी को साथ लेकर कांग्रेस संघटन को मजबूती प्रदान करेंगे! समारोह को संभोदित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ आज़म बेग ने कहा की सांगोद ब्लॉक मे अल्पसंख्यक समाज का ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने से अल्पसंख्यक समाज सहित कांग्रेस के हर कार्यकर्ता मे खुशी की लहर है!

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा शकील अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष कपिल नागर ने सभी को विश्वास दिलाया की हम सभी को साथ लेकर कांग्रेस संघठन को मजबूती प्रदान करेंगे!

कार्यकर्म को केथुन नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष आईना महक, देवली मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह बृजलिया, नगर निगम कोटा के पूर्व पार्षद आसिफ मिर्ज़ा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष बंटी मीना, वक्फ बोर्ड बारा के उपाध्यक्ष नासिर मिर्ज़ा आदि ने संबोधित किया

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, पार्षद निरंजन जैन, ओम प्रकाश सोनी, सादिक अंसारी,पूर्व छात्रसंघ महासचिव आदिल खान, जुबेर खान्, असगर अली, तनसीफ पाइलट, अमानुल्ला बेग, हाजी अख़तर, प्रमोद मीना, इलियास अंसारी, शोकत अंसारी, अब्दुल कलाम, हाजी रेहमान, गुडू मंसूरी, हामिद भाई, मशरूफ खान, देवलाल गुर्जर, अंकुश तिवारी, जगदीश मीना, नंदगोपाल गोचर, बाबूलाल तिवारी सहित सेकड़ो मुस्लिमजन एवं कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे!

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *