श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के प्रचार पोस्टर का हुआ विमोचन
श्रीमद् भागवत कथा का इटावा में 18 दिसम्बर से होगा आयोजन

जितेंद्र नागर वरिष्ठ संवाददाता इटावा
इटावा
धार्मिक नगरी इटावा में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 18 दिसम्बर बुधवार से 24 दिसम्बर मंगलवार तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक गेंता रोड पर स्थित निजी मैरिज गार्डन पर आयोजित होगी।
कथा के यजमान भंवर दाधीच व रित्विजा दादीच ने बताया कि उज्जैन के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक महेश गुरुजी के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा।
कथा की तैयारियों निमित रविवार सायं को इटावा के धर्मप्रेमी लोगों की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमे प्रचार पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस दौरान यजमान रित्विजा दादीच, भंवर दाधीच, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष जितेन्द्र गोतम, कोकिल मानस मंडल अध्यक्ष नंदबिहारी पारेता, सेठ चैनसुख मित्तल, पत्रकार मुकेश शर्मा, विहिप प्रखंड मंत्री सतीश सोनी, कमलेश शर्मा, भारतीय किसान संघ कोटा संभाग युवा प्रमुख जितेन्द्र कुमार नागर, लविश दाधीच, महेश जांगिड़ उपस्थित रहे।