कोटा मे होगा ब्रह्मांण समाज का विशाल अन्नकूट व परिचय सम्मेलन
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 15 दिसम्बर को विप्र फाउंडेशन कोटा देहात जिलाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि आगामी 22 दिसम्बर 2024 को मंगलेशरी गार्डन रंगबाडी कोटा मे विप्र फाउंडेशन के बैनर तले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचचू भैय्या के मुख्य आतिथ्य मे संभाग स्तरीय परिचय सम्मेलन एवं अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जा रहा जिसकि तैययारिया समाज के लोगो द्वारा जोर शोर से कि जा रही इस आयोजन मे समाज के शादि लायक बच्चे बच्चीयो के सम्बन्ध करने हेतु एक दूसरे परिवारो का मिलन होगा साथ ही संभाग स्तरीय परिचय स्मारिका का विमोचन होगा जिससे आगामी भविष्य मे भी शादि ब्याह होने मे कोई परेशानी नही हो अब तक लगभग 500 बायोडेटा प्राप्त हो चूके है अन्नकूट महोत्सव मे पूरे राजस्थान से 25000 समाज बन्दूओ के शामिल होने के हिसाब से तैययारीया कि जा रही है साथ ही उच्च पदो पर आसीन समाज के लोगो को भी आमन्त्रित किया गया है
समाज के सभी राजनीतिक पार्टियो के नेताओ को भी महोत्सव का आमंत्रण भेजा जा रहा है संघटित रहे सुरक्षित रहे कि भावना के साथ कोटा देहात जिलाध्यक्ष विकास तिवारी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचचू भैय्या के निर्देशानुसार ईटावा, सुल्तानपुर, रमगंजमनडी का दौरा कर समाज बन्दूओ से सम्पर्क किया और 22 दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या मे कोटा पहुचने का आग्रह किया सागोद तहसील मे भी सत्यनारायण शर्मा काका, वेंकटेश्वर शर्मा, हेमराज शर्मा, सीताराम शर्मा, नरेंद्र शर्मा, गोपाल नन्दवाना, पिनटू नन्दवाना, अकूश तिवारी, तहसील अध्यक्ष ओमाशंकर शर्मा भूलाहेडा, मंडल अध्यक्ष महावीर शर्मा लसेडिया, मोहन तिवारी, श्याम शर्मा, प्रभात ओदिचय, चंद्रप्रकाश शर्मा बपावर, रोहित जोशी, तनुज गौतम, महेन्द्र शर्मा हिनगोनिया, शूभम शर्मा, प्रदीप गौतम धुलेट द्वारा भी समाज बन्दूओ से सम्पर्क साधा जा रहा है अत समाज कि एकता को ध्यान मे रखते हुए सभी समाज बन्दू 22 दिसम्बर को मंगलेशरी गार्डन कोटा मे पहुंचकर अन्नकूट महोत्सव व परिचय सम्मेलन मे अपनी भागीदारी निभाऐ यह आयोजन आपका है और आपके लिए ही है।
विकास तिवारी जिलाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन कोटा देहात