खैराबाद में स्कूली बच्चों में हुई मारपीट को लेकर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी खैराबाद स्कूली बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़े विवाद का रूप ले लिया इस घटना को लेकर रविवार को हिंदू जागरण मंच, विहिप, बजरंगदल के प्रतिनिधिमंडल ने एक पक्षीय कारवाई का आरोप लगाते हुए रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज सिकरवार को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावानी दी है प्रतिनिधिमंडल ने एक पक्षीय कारवाई का आरोप लगाते हुए कहां है जो भी इस घटना में लिप्त हो उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है
*फिलहाल स्थिति सामान्य*
खैराबाद में शनिवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के बीच हुई लड़ाई की खबर शहर में आग की तरह फैल गई प्रशासन और पुलिस के मुस्तादी के कारण बड़ी घटना होने से टल गई फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस कार्रवाई कर रही हैं
*यह हुई थी घटना* : रामगंजमंडी शहर के खैराबाद में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार सुबह समुदाय विशेष के नाबालिग छात्र ने अपने ही स्कूल सहपाठी पर हमला कर दिया जिसमें स्कूल के बाहर के लड़के भी बताए गए अचानक हुए हमले से छात्र घबराकर अपनी जान बचाकर भागे जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे
*पिछले तीन-चार दिनों से चल रहा था छात्रों के बीच विवाद :* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौवीं दसवीं 12वीं क्लास के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से विवाद चल रहा था इससे पहले भी स्कूल के बाहर छात्रों के बीच में लड़ाई हुई है जिसमें स्कूल के बाहर के लड़के भी शामिल बताए गए वहीं पूरे मामले को लेकर अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि छात्रों के बीच में किस बात को लेकर विवाद हुआ है
*रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज सिकरवार* ने बताया की दिनांक 14/12/2024 को खैराबाद में स्कूली बच्चों में लड़ाई की बात सामने आने पर बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर समझाइश कर पाबंद किया गया है वही स्कूल प्रबंधन को बुलाकर छात्रों पर निलंबन की कार्यवाही भी स्कूल की ओर से की जाएगी।