सांगोद में जाम नाले से मिली निजात नगरपालिका ने करवाया साफ

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 13 दिसम्बर को सांगोद नगर में गांधी चौराहे पर जाम नाले से मिली अब निजात मिली हे आज मौके पर पहुंच कर नगर पालिका में पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश प्रसाद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, पार्षद कृष्ण कुमार गर्ग, प्रवीण गर्ग सफाई इंपैक्टर हंसराज ने बताया कि नाले में पिछले दो महीने से जाम लगा हुआ था जिसमें प्लास्टिक के डिस्पोजल, थैलियां फंसी हुई थी जिससे नाले का गंदा पानी रोडपर बहने से राहगीर और दुकानदार परेशान थे
इस पालिका अधिशाषी अधिकारी मनोज मालव और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने योजना बनाकर कार्य किया जिससे किसी भी दुकानदार का बिना कोई नुकसान हुए इस समस्या से निजात मिल पाई हे सफाई कर्मचारीयों ने नाले के बीस फीट अन्दर जाकर मलवे को साफ किया जिससे पानी का बहाव आगे की ओर हो अब यह अभियान नियमित जारी रहेगा ताकी किसी भी नाले में अब दुबारा कोई जाम नहीं लगे