राजस्थान युवा महोत्सव 2024 में मंगलम विद्या विहार का परचम

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव 2024 में मंगलम विद्या विहार के छात्रों और शिक्षकों ने अपनी कला से क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्रा शीतल मेहता ने खड़ताल वाद्य वादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक एवं ज़िला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
वहीं विद्यालय के संगीत शिक्षक मोहित कुमार मेहता ने एकल लोक गायन में अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों व निर्णायकगणोंका मन मोह लिया। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर द्वितीय पुरस्कार और ज़िला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इन उपलब्धियों के लिए दोनों को बधाई दी और इस सफलता को विद्यालय के लिए एक प्रेरणा बताया। मंगलम विद्या विहार ने फिर से यह साबित किया कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में उसकी पहचान विशिष्ट है।